How Indian Education System Works?
परीक्षा में 33 नम्बर ला कर बच्चे बोर्ड की परीक्षा पास करते हैं।
जिनमें से 20 नम्बर स्कूल की तरफ से बोर्ड में भेजे जाते हैं।
मात्र 13 नम्बर का काम करके आपका लाडला अगली कक्षा के लिए क्वालिफाई हो जाता है।
ये परीक्षा वैसे ही है जैसे ...
फिटनैस क्लब में साल भर खर्च करके मात्र प्रदर्शन के लिए बच्चा 33 किलो वजन सफाई से उठा कर दिखा दे। फिर जरूरत पड़ने पर वह उतना वजन उठा सके उसकी कोई गारण्टी नही।
इसमें भी बेइमानी क्या है? ... स्कूलों में 20 नम्बर का अधिकार का दुरुपयोग होता है... (सोचिये कि) गत्ते के भार पर 20 किलो की पर्ची चिपका लगा कर फोटो खींच दी जाए कि इसने 20 किलो वजन उठाया है। फिर 13 नम्बर के लिए बोर्ड प्रमाण मांगता है तो किसी तरह से 13 किलो का वजन उठाने की फोटो खींच दी जाए। अब कम्प्यूटर की मदद से दोनों फोटो को जोड़ कर एक नही फोटो बना दी जाए जिसमें बच्चे को 33 किलो वजन उठाते दिखाया जा रहा हो। मार्कशीट एक ऐसा ही फोटो है जिसमें बच्चे को एक बार कुछ वजन उठाते दिखाया गया है। सारी उम्र वह उस फोटो को छाती से लगाए भटकता है कि देखो मैंने एक बार इतना वजन उठाया था। सोचिये इस फोटो के सहारे वह आज की जिन्दगी में अपनी भूमिका निभा सकेगा क्या?
सुरेश कुमार शर्मा 9929515246
परीक्षा में 33 नम्बर ला कर बच्चे बोर्ड की परीक्षा पास करते हैं।
जिनमें से 20 नम्बर स्कूल की तरफ से बोर्ड में भेजे जाते हैं।
मात्र 13 नम्बर का काम करके आपका लाडला अगली कक्षा के लिए क्वालिफाई हो जाता है।
ये परीक्षा वैसे ही है जैसे ...
फिटनैस क्लब में साल भर खर्च करके मात्र प्रदर्शन के लिए बच्चा 33 किलो वजन सफाई से उठा कर दिखा दे। फिर जरूरत पड़ने पर वह उतना वजन उठा सके उसकी कोई गारण्टी नही।
इसमें भी बेइमानी क्या है? ... स्कूलों में 20 नम्बर का अधिकार का दुरुपयोग होता है... (सोचिये कि) गत्ते के भार पर 20 किलो की पर्ची चिपका लगा कर फोटो खींच दी जाए कि इसने 20 किलो वजन उठाया है। फिर 13 नम्बर के लिए बोर्ड प्रमाण मांगता है तो किसी तरह से 13 किलो का वजन उठाने की फोटो खींच दी जाए। अब कम्प्यूटर की मदद से दोनों फोटो को जोड़ कर एक नही फोटो बना दी जाए जिसमें बच्चे को 33 किलो वजन उठाते दिखाया जा रहा हो। मार्कशीट एक ऐसा ही फोटो है जिसमें बच्चे को एक बार कुछ वजन उठाते दिखाया गया है। सारी उम्र वह उस फोटो को छाती से लगाए भटकता है कि देखो मैंने एक बार इतना वजन उठाया था। सोचिये इस फोटो के सहारे वह आज की जिन्दगी में अपनी भूमिका निभा सकेगा क्या?
सुरेश कुमार शर्मा 9929515246