निर्देश:
आवेदन के साथ अपना पासपोर्ट साइज का फ़ोटो लगाएं ।
डाक अथवा कॉरियर से भेजे आवेदन ही स्वीकार किये जाते हैं ।
ऐसे मित्र आवेदन नही करें जिनको पहले कभी किसी भी कारण से अस्वीकार किया जा चुका हो, परंतु उसके परिवार के अन्य सदस्य आवेदन के लिए स्वतंत्र हैं ।
अगर आप किसी प्रस्तावित शोध में सहयोग हेतु आवेदन नही कर रहे बल्कि व्यक्तिगत समस्या समाधान हेतु आवेदन कर रहे हैं तो इस आवेदन में क्रमाँक 9. के स्थान पर आप अपने विस्तृत विवरण का पत्र साथ में संलग्न कर दें । (समस्याग्रस्त व्यक्ति अपने हाथ से विस्तृत विवरण लिखें, टाइप किये हुए पत्र व्यर्थ हैं)
चिकित्सा योग्य समस्या पर आप अगर हमसे सहयोग चाहते हैं तो आप से निवेदन है कि परम्परागत चिकित्सा प्रणालियाँ जिनका आप उपयोग करते आये हैं उसे जारी रखें । हमारा सहयोग अभी तक आस्था व मान्यता का विषय है जिसकी अपनी अलग सम्भावना व सीमाएँ हैं । किसी भी प्रकार के विधिक मानदण्ड के अभाव में हमारा यह सम्बन्ध परस्पर सदविश्वास पर आधारित है।
2. पिता/पति ...............................................................................
3.जन्म स्थान एवं जन्म तिथि और समय
................................................................................
4. आप अपने को क्या कहलाना पसन्द करते हैं? ( दोनों ही स्थिति में आपका स्वयंसेवक के रूप में सहयोग स्वीकार है)
आस्तिक / नास्तिक
5. पत्र व्यवहार का पता
............................................................................................................................................................
...............................................................................
...............................................................................
6. फ़ोन नं.
..............................................................................
7. मोबाईल
...............................................................................
8. ईमेल
..........................................................................
9. प्रस्तावित शोध एवं अनुसन्धान विषय जिसके लिए आप स्वयं सेवक के रूप में पंजीयन कराना चाहते हैं
.............................................................................
10. क्या आप अनुमानित 45 दिन के लिए नियमित रूप से प्रतिदिन 10 मिनट अपने घर पर रहकर हमारे निर्देशानुसार प्रयोग करना चाहेंगे ?
हाँ / नही, मैं किसी अन्य रूप में अपनी सेवाएं देना चाहुँगा जो इस प्रकार की हो सकती है
................................................................................................................................................................................................................................................
No comments:
Post a Comment