आरक्षण का अनकहा पहलु...

अगर मैं देश का उद्योगपति होता, प्रमुख उद्योगपति होता जिसके सहयोग बगैर सरकार का टिका रहना असम्भव होता तो मैं भी आरक्षण जैसे माध्यम से ही शासन तंत्र को कमजोर कर देता, जिम्मेदार पदों को कमयोग्य व्यक्तियों के लिए आरक्षित कर देता। खेमका या दुर्गाशक्ति जैसी सोच के लोग अगर सब जगह पहूँच जाते तो? कल्पना मात्र से मन सिहर उठता है। आरक्षण की नीति से पिछड़े के विकास का मेरा क्या लेना देना? अगर सचमुच ही कुछ लेना देना होता तो अब तक करवा नही दिया होता? अरे प्रोमोशन में आरक्षण, नियुक्तियों में आरक्षण की ये सब नीतियाँ इस लिए है ताकि मेरे कामकाज पर सवाल उठा सकने वाले योग्य अधिकारियों को सबीज नष्ट कर दूँ। देश का मुश्किल से उपलब्ध योग्य मानव संसाधन भला देश चलाए ये मैं कैसे बर्दास्त कर सकता हूँ? उनको तो मेरे उद्योगधन्धों की सरकार से रक्षा करने के लिए जरूरत है। अपने ही खिलाफ योग्य नीति निर्माताओं, कर संग्राहकों की फोज खड़ी कर लूँ? ना, भाई ना। राजनीति में पढे लिखे नागरिकों को चुन कर आने की जरूरत? क्यों मेरी ही कब्र अपने ही हाथों खुदवाना चाहते हो? भला प्राकृतिक संसाधनों पर स्वामित्व मेरा ना होग तो क्या मुर्खों के देश का होगा? मुंशी प्रेमचन्द की लिखी “नमक का दरोगा” कहानी के निहितार्थ मैंने ही तो समझे हैं, जन साधारण को समझने की क्या जरूरत है? 
मेरे जैसा बेरोजगार आदमी भी जब इतनी दूर की सोच सकता है तो क्या स्थापित उद्योगपतियों का कबीला मेरे से कम समझदार है?

शिक्षा पर चर्चा का खुला मंच बनें...

मेरी राय में शिक्षा के उपभोक्ता अर्थात् विद्यार्थी और उसके लिए धन खर्च करने वाले अभिभावक के लिए किसी पोर्टल पर शिक्षाविदों, अधिकारियों से आवश्यक चर्चा की व्यवस्था नही होगी तो शिक्षा सुधार के सम्वाद चल पाना कठिन होगा। ये तो वैसे ही हुआ जैसे खिलाड़ी अभ्यास के लिए डमी के साथ खेल रहा हो। असली परीक्षा तो मैदान में होती है। स्कूलों का ढाँचा भी कमोबेश ऐसा ही है बच्चों की प्रश्न पूछने की क्षमता नष्ट कर दी जाती है, आज्ञा पालन की क्षमता की परीक्षा होती है। भला कोई क्रिकेटर अपने ही हाथ से उछाली गेन्द पर खेलता रहे तो उसे क्रिकेट मैच कहेंगे क्या? कोई पहलवान अगर अपने शिष्य से अपने ही बताए दाँव पर सुरक्षित खेले, जीते और शेखी बघारता रहे तो वह अपने शिष्य के साथ दगा ही कर रहा है। कक्षा में आज शिक्षक बच्चे के पूछे प्रश्न का जबाब देने की स्थिति में भी नही है। बस अखाड़े पर कब्जा जमाए बैठे हैं। हर शिष्य बाहर की दुनिया में फैल है। मजे की बात है कि सरकार इन पहलवानों को संरक्षण भी दे रही है...